Post Views 11
August 29, 2023
अनिल. वनवानी/उदयपुर। शहर के बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में आने वाले रोगी और परिजन अब आसानी से रोगियों के अधिकारों से परिचित हो सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन ने एनएबीएच एक्रीडिटेशन के तहत रोगी के अधिकार के लिए जानकारी सभी कॉरिडोर, आउटडोर, मुख्य स्थान पर डिस्प्ले की है। शिकायत दर्ज कराने के लिए हॉस्पिटल में जगह जगह क्यूआर कोड लगाए गए हैं।
अस्पताल अधीक्षक डाॅ आर एल सुमन ने बताया कि महाराणा भूपाल अस्पताल अपनी प्रतिष्ठित परंपराओं के साथ हर रोगी का ध्यान रखने के लिए समर्पित है। आमजन के स्वास्थ्य की देखभाल, रोगियों के अधिकार को पूर्ण महत्ता दी जाती है। इसी क्रम में रोगी के अधिकार व दायित्वों को प्रदर्शित किया गया है।
यह हैं रोगियों के अधिकार
सम्मान सहित देखभालः अस्पताल प्रशासन आमजन के उच्चतम स्वास्थ्य स्तर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जानकारी और सहमतिः अस्पतला में रोगी की स्थिति, उपचार विकल्पों और संभावित दुष्प्रभावों के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी, और रोगी की सहमति के बिना कोई उपचार नहीं किया जाएगा।
गोपनीयता का सच्चा पालनः रोगी की गोपनीयता का पूरा समर्थन करते हैं और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखा जाएगा।
सही और जल्द उपचारः रोगी को सही समय पर उपचार मिलेगा और अच्छी देखभाल की प्रतिज्ञा।
स्वागत कक्ष, शिकायत की भी सुनवाई
डॉ सुमन ने बताया कि अस्पताल में मरीजों और परिजनों के लिए स्वागत रूम स्थापित है। वहां उन्हें सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं रोगी मित्र भी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। यदि अस्पताल में किसी तरह की समस्या आती है तो काॅल करके अथवा क्यूआर कोड स्केन करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा शिकायत रूम में भी संपर्क किया जा सकता है। शिकायतों के लिए निगरानी कक्ष भी उपलब्ध है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved