For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103391803
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मीनू स्कूल चाचियावास में पूज्य पारबह्रा ट्रस्ट चिकित्सा इकाई द्वितीय आशागंज ,अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित केम्प का शुभारम्भ |  Ajmer Breaking News: रीट-2024 का परीक्षा परिणाम घोषित, 6 लाख अभ्यार्थी हुए पास, लेवल-1 में 62.33%, लेवल-2 में 44.69% और दोनों में 50.77% अभ्यार्थी हुए उत्तीर्ण  |  Ajmer Breaking News: मोदी सरकार की नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एयर रेड और बम ड्रॉप की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य विभागों ने की मॉक ड्रिल, |  Ajmer Breaking News: सदर कोतवाली थाना अंतर्गत ज्वेलर्स की शॉप से बुर्का धारी महिला ने ₹6 लाख रुपए कीमत के दो सोने के मंगलसूत्र चुराए, |  Ajmer Breaking News: पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने अवैध हथियार मय कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर नेस्तनाबूद करने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी |  Ajmer Breaking News: कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बब्बर शेर, भाजपा से डरने वाले नहीं-डोटासरा |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के रामधाम तिराये पर नौ खंडीय तुलसी मानस हनुमान मंदिर में जानकी नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ के तहत 24 घंटे राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: केबिनेट मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत के जन्मदिन पर आज पुष्कर सहित पूरे विधानसभा में अनेक सेवाकार्य किये गये । | 

अजमेर न्यूज़: जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी ने पुष्कर में की जीते जी मुक्ति मोक्ष प्राप्ति का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा

Post Views 1721

June 3, 2023

शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- बाबा उमाकान्त जी

जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी ने पुष्कर में की जीते जी मुक्ति मोक्ष प्राप्ति का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा

शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- बाबा उमाकान्त जी

(पुष्कर)। 3 जून 2023 ।

विश्व विख्यात निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, देश समाज पारिवारिक व व्यक्तिगत स्तर पर हर तरह की समस्याओं तकलीफों व बीमारियों में आराम मिलने का उपाय बताने वाले, आत्मा के कल्याण, जीते जी मुक्ति मोक्ष प्राप्त करने और देवी-देवताओं के दर्शन का दुर्लभ रास्ता नामदान देने वाले इस समय के पूरे समरथ सन्त सतगुरु, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने पुष्कर में 3 जून सायं  प्रसारित संदेश में बताया कि यह मनुष्य शरीर किराये का मकान है। साँसों की पूंजी खत्म होने पर सबको एक दिन खाली करना पड़ेगा। यह देव दुर्लभ अनमोल मनुष्य शरीर केवल खाने-पीने, मौज-मस्ती करने के लिए नहीं मिला। मनुष्य शरीर का असली उद्देश्य जीते जी प्रभु को पाना है।  श्मशान घाट पर शरीर को मुक्ति मिलती है आत्मा को नहीं। मौत को हमेशा याद रखो क्योंकि एक दिन सब की आती है। मरने के बाद जो काम आवे वह काम करना और वह दौलत प्राप्त करनी चाहिए।पैदा होने से पहले जो मां के स्तन में दूध भरता है, उस मालिक पर भरोसा करो, पेट के लिए ईमान और धर्म मत बेचो। जो प्रभु को याद करते रहते हैं उन पर उनकी दया भारी रहती है और वो बुला लेते हैं। भगवान को हमेशा हाजिर नाजिर समझो, जो भी कर्म करते हो, वह देख रहा है। बुरा करने पर सजा मिल जाती है और नरकों में जाना पड़ जाता है।जीवन का जो समय बचा है उससे अपनी आत्मा को जगा लो। शरीर में रहते रहते भगवान से मिला जा सकता है, मरने के बाद किसी को भी भगवान न तो मिला और न मिलेगा। आत्मा को मुक्ति परमात्मा के पास पहुँच जाने पर मिलती है जो केवल समर्थ गुरु ही दिला सकते हैं।कोटि जन्मों के पुण्य जब इकट्ठा होते हैं तब सन्त दर्शन, सतसंग और नामदान का लाभ मिलता है। सन्त-सतगुरु किसी दाढ़ी, बाल या वेशभूषा का नाम नहीं होता। शिव नेत्र सबके पास है। समरथ गुरु की दया से खुल सकता है फिर खुदा, भगवान, गोड एक ही नजर आते हैं। सन्तों की दया से अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष की प्राप्ति होती है। सन्त के दर्शन, सतसंग व नामदान लेकर उनके बताए रास्ते पर चलने से लोक-परलोक बनता, समस्याओं का समाधान होता, जीवन जीने का तरीका तो मालूम होता ही है, साथ ही बीमारियों का इलाज भी प्रकृति से मिल जाता है। महात्माओं के दरबार में जाति-पाती ऊंच-नीच के भेदभाव को कोई स्थान नहीं दिया जाता है।

पहले जानकारी न होने से लोग प्रभु प्राप्ति के लिए अष्टांगयोग, हठयोग, कुंडलियों को जगाते, शरीर को तपाते-गलाते, इस समय यह सब करने की जरूरत नहीं। बहुत खराब समय आ रहा है, बचत का रास्ता ले लीजिए। इस समय कलयुग में सीधा सरल प्रभु प्राप्ति का रास्ता पांच नाम के नामदान का है जो आदि से चला आ रहा और अंत तक रहेगा। सन्तमत की साधना सभी लोगों के लिए सरल है। नाम की कमाई करो। इसी से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार की ज्वाला बुझेगी। यकीन करो जय गुरु देव नाम प्रभु का है। इसमें उस मालिक की पूरी ताकत है। बोलने से फायदा मिलेगा। मौत के समय पीड़ा इसी नाम को बोलने से कम होगी। दुःख, तकलीफ, बीमारी में राहत पाने के लिए शाकाहारी, सदाचारी, नशा मुक्त रहकर सुबह-शाम, रोज रात को सोने से पहले भाव के साथ बराबर कुछ दिन जय गुरु देव नामध्वनि बोलने से फायदा दिखने लगेगा। आजमाइश करके देख लीजिए। ऐसे बोलना रहेगा- जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेवजीव हत्या करने से खुदा, भगवान कभी खुश नहीं होते हैं। शाकाहारी नशा मुक्त बनोगे तभी पूजा पाठ का लाभ मिलेगा। कुदरती कहर से बचने के लिए शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त बनो और बनाओ।शराब अपराध और भ्रष्टाचार की जननी है। शराब मांस को दूर हटाओ, माँ बहनों की लाज बचाओ। शराब, मांस का खाना-पीना यदि बंद नहीं हुआ तो कोरोना से भी तेज आने वाली तरह-तरह की जानलेवा बीमारियों से बच पाना बहुत मुश्किल होगा।देश भक्ति महान भक्ति है। देश भक्त बनो। देश की सम्पत्ती को नुकसान पहुँचाने वाले हड़ताल, तोड़फोड़, आगजनी जैसे घृणित कार्य को मत करो। जीव हत्या करके पैसा कमाने वाला कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता है।इतिहास साक्षी है, युग परिवर्तन के समय महापुरुषों की बात न मानने पर बहुत से लोगों की जान चली गई। कलयुग में ही सतयुग आने का समय हो रहा है इसलिए लोगों को नशामुक्त, शाकाहारी, सदाचारी बनाओ जिससे खराब समय से बच जाय और सतयुग को अपनी आँखों से देख लें।गाय राष्ट्रीय पशु घोषित होते ही धरती पर सतयुग की पहली किरण पड़ जायेगी। एक समय आएगा देश में गौ हत्या ही नहीं किसी भी पशु-पक्षी की हत्या नहीं होगीऔर शराब मांस की दुकानें ही नहीं होंगी। गाय के पास रहने, पालने व इनका मूत्र व गोबर बराबर साफ करते रहने से शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता आने लगती है।संयम नियम से रहोगे जल्दी बीमारी नहीं लगेगी। माता-पिता, बूढ़े-बुजुर्गों, अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान करो। नियम-कानून का पालन करो, देश भक्त बनो और बनाओ। मेहनत व ईमानदारी की कमाई में बरकत होती है। थोड़ी देर रोज अपने-अपने तौर-तरीके से ही सही पूजा - भजन - इबादत जरूर करो। पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, जल बचाओ प्रकृति के सारे जीव बचाओ।

असली धर्म निरपेक्षता जनता को रोजी-रोटी और न्याय सुरक्षा देना- दिलाना है। चरित्रवान, संस्कारवान बनो। हिन्सा हत्या व आत्महत्या कभी मत करो। एक को गुस्सा आवे दूसरा चुप हो जाए तो झगड़ा टल जाता है। जातिवाद, भाई -भतीजावाद, भाषावाद, कौमवाद, एरियावाद खून बहा देता है, इससे दूर रहना चाहिए। किसी भी धर्म, मजहब, व्यक्ति की निंदा मत करो।

उज्जैन से पधारे वक्त के संत सतगुरु बाबा उमाकांत जी महाराज ने तीर्थराज पुष्कर में 3 जून 2023 सायं सत्संग व नाम दान की वर्षा प्रेमियों पर की। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के 11वें वार्षिक भंडारे के उपलक्ष में शनिवार को प्रातःसाधु महात्माओं समाज का सम्मान किया गया। सभी ने महाराज जी के शाकाहारी व नशा मुक्ति संदेश की भरपूर सराहना की। शाम को भी बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का अभिनंदन व सम्मान में स्वागत भोज भी दिया गया। 4 जून प्रातः काल भी जय गुरुदेव बाबा उमाकांत जी का सत्संग नाम दान कार्यक्रम मेला मैदान स्टेडिम में होगा जिस में भी सभी धर्म जाति के लोग सादर आमंत्रित हैं।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved