Post Views 11
May 31, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया जगतपिता ब्रह्मा का आशीर्वाद, बीस मिनट तक ब्रह्मा मंदिर में रहे पीएम मोदी, हेलीपैड पर अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, ब्रह्मा मंदिर पर विधायक रावत और पुजारी परिवार ने किया स्वागत,
ब्रह्मा मंदिर पर मोदी ने लिया संतो का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज तीर्थंनगरी पुष्कर पहुचकर विश्व के एक मात्र जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर देश और दुनिया मे शांति,खुशहाली और समृद्धि की कामना की ।पीएम मोदी ने जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष आरती की,अभिषेक किया और मंदिर की परिक्रमा लगाई ।पीएम ने पहले गर्भगृह औऱ बाद में बाहर की परिक्रमा लगाई ।इस दौरान मंदिर परिसर को भगवा रंग में दुल्हन की तरह सजाया गया और ब्रह्मा जी का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।पुजारी लक्ष्मीनारायण,कृष्णगोपाल वसिष्ठ परिवार और की और से पीएम मोदी को ब्रह्मा जी की तस्वीर,दुपट्टा, भगवा पगड़ी और प्रसाद दिया गया ।पुजारी लक्ष्मीनारायण वसिष्ठ ने बताया कि पीएम ने बड़े भाव से मंदिर की पूजा अर्चना की ।इस दौरान प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पीएम से पुष्कर विकास को लेकर कोई बात नही हुई । उन्होंने बताया कि समय की कमी के चलते पंचोपचार से भगवान ब्रह्मा की पूजा संपन्न करवाई गई।
इससे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक सेना के तीन विशेष हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी सावित्री माता की तलहटी में बने अस्थाई हेलीपेड पर पहुचे ।हेलीपेड पर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा,आईजी रुपेंद्रसिंह,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक,पालिका उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि,भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी,महामंत्री अरुण वैष्णव,पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर,जिला मंत्री राजेन्द्र महावर, संदीप पराशर,रोहन बाकोलिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया ।प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से हाथ मिलाकर परिचय लिया ।
हेलीपेड से पीएम मोदी का काफिला जाट विश्रमस्थली होते हुए जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पहुच ।मोदी का काफिला जिस मार्ग से गुजरा उस मार्ग को भगवा फूलों और गुबारों से सजाया गया ।ब्रह्मा मंदिर परिसर के आस पास बड़ी संख्या में लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाते हुवे पीएम मोदी का स्वागत किया। वही राजस्थानी लोककला और संस्कृति से भी मोदी का स्वागत किया गया ।
ब्रह्मा मंदिर में संतों का लिया आशीर्वाद विधायक ने किया स्वागत
ब्रह्मा मंदिर पर विधायक सुरेशसिंह रावत ने पीएम मोदी का स्वागत किया। रावत ने बताया कि पीएम मोदी का पुष्कर आना गौरव की बात है और पीएम मोदी पुष्कर आये है तो निश्चित रूप से पुष्कर मे विकास की गंगा बहेगी ।ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने संतो का आशीर्वाद लिया ।संतो ने सत्य सनातन धर्म की जय के साथ पीएम का अभिवादन किया ।रामसखा आश्रम के मंहत नंद शरण ,संत समताराम जी,श्री श्यामा देवाचार्य महाराज,चम्पालाल जी महाराज,संत राजाराम जी,डॉ भुवनेश मुनि,संत रामभजन जी ,संत पाठक जी महाराज,स्वामी कृपानंद जी,साध्वी अनादि सरस्वती, संत बलराम जी,संत धीराजराम जी,संत मधुसूधन दास जी,सुदर्शनदास जी,बाबा सुखविंदर सिंह,श्रवण जी पाराशर, डॉ ब्रज बिहारी पांडे,ओमप्रकाश ब्रह्मचारी,संत अभ्यदास जी महाराज से पीएम ने आशीर्वाद लिया ।साध्वी अनादि सरस्वती ने बताया कि पीएम मोदी मानव सेवा को ही समर्पित है और उन्होंने मानव सेवा का ही संदेश दिया ।ब्रह्मा मंदिर दर्शन के बाद पीएम का काफिला फिर से अस्थाई हेलीपैड के लिये रवाना हो गया ।जहाँ से वे हेलीकॉप्टर से अजमेर कायड़ विश्रमस्थली सभा के लिये रवाना हो गए ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते 200 मीटर का क्षेत्र बना छावनी
इससे पहले एतिहात के तौर पर ब्रह्मा मंदिर से सटे 200 मीटर क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से छावनी में बदल दिया गया और आसपास के बाजार भी सुबह से ही बंद करा दिये गए ।इस दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी पीएम मोदी के साथ रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved