Post Views 11
April 1, 2023
1 अप्रैल 2023 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की विस्तारक योजना व आगामी कमल संकल्प उत्सव को लेकर किशनगढ़ व दक्षिण विधानसभाओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी विस्तार को का दुपट्टा पहनाकर पार्टी जिला अध्यक्ष सांसद व विधायक द्वारा स्वागत किया गया व सम्मान के रूप में सभी को कमल का फूल दिया गया
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अल्पकालीन विस्तार को के माध्यम से बूथ सत्यापन व पन्ना प्रमुख सत्यापन का कार्य किया जाएगा साथ ही 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मंडल स्तर पर इसे कमल संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिस के क्रम में सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे, सोनी ने कार्यशाला में संगठन द्वारा आगामी दिनो में होने वाले कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मण्डल स्तर, शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर पर बैठक आयोजित कर जन आक्रोश महाघेराव को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड से अधिक से अधिक लोगो को लाने के लिए कहा। साथ ही भाजपा द्वारा आगामी दिनो में होने वाले अल्पकालीन विस्तारक (नमो वॉलेंटियर), शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, मण्डल पदाधिकारी, विधानसभा विस्तारक, जिला पदाधिकारी, पन्ना प्रमुखों की सूची मण्डल प्रभारी के माध्यम से सरल पोर्टल पर अपलोड करने आदि कार्यक्रमों पर चर्चा की गई
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि 10 अप्रैल को होने वाले कांग्रेस के खिलाफ के महाघेराव को लेकर अधिक से अधिक संख्या जिलाधीश कार्यालय के बाहर पहुंचे इसको लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई,चौधरी ने कहा कि सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि सब संगठन के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाएं व आमजन को भी पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लाने का प्रयास करें कार्यक्रमों के माध्यम से ही कार्यकर्ता का निर्माण होता है,चौधरी ने कहा कि आमजन मे कांग्रेस के कुशासन से आक्रोश है, आवश्यकता है कि हमें जन जन तक पहुंच कर उनमें अलख जागते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने की,चौधरी ने कहा कि हमें केंद्र की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए आज देश मे अनेको ऐसी योजना है जिसका लाभ सीधे आमजन को हुआ है साथ ही कई ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं जिसकी कल्पना आमजन नहीं कर पा रहा था उन्हें भी जन जन को बताने की आवश्कता है, इसके बाद कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मंडलों की बैठक फिर शक्ति केंद्र व बूथों की बैठक करने के निर्देश दिए गए
दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कांग्रेस के इस कुशासन में सर्वाधिक महिला त्रस्त हुई है प्रदेश मे महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है राजस्थान महिला अत्याचार के मामले में प्रथम स्थान पर आया है ऐसे में दक्षिण विधानसभा की सर्वाधिक महिला भाजपा के इस जनआक्रोश में सहभागी बनने के लिए पूर्ण तरह तैयार है , कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार भी बड़ा है,भदेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में डर, भय, अराजकता, लूटमारी, जंगलराज, भ्रष्टाचार की घटनाएं आम बात हो गई है। आमजन दुखी तथा भयभीत है। राज्य की जनता का हर वर्ग वर्तमान सरकार के शासन से त्रस्त है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश ने आमजन की आवाज को लेकर पूरे प्रदेश में जन आक्रोश महा घेराव का कार्यक्रम आयोजित करने का निश्चय किया है। इसी कडी में अजमेर दक्षिण विधानसभा द्वारा आगामी 10 अप्रैल को अजमेर कलेक्ट्रेट पर होने वाले जन आक्रोश महाघेरव करेगी जिसमें प्रदेश की गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया
उन्होने संगठन द्वारा अल्पकालीन विस्तारक (नमो वॉलेंटियर) एवं पन्ना प्रमुख बनाने के कार्य को निश्चित अवधि में करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम सयोजक धर्मेन्द्र गहलोत, सह प्रभारी घीसूलाल गढवाल, बीरम देव सिंह, वेद प्रकाश दाधीच, किशन गोपाल दरगड़, मांगीलाल, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सांखला, मोहन लालवानी, मण्डल महामंत्री भवानी सिंह जेदिया, गोविन्दराज, काजल जेठवानी, सोनू माखीजानी, संतोष मोर्य, सुन्दर टांक, हितेश ढाबरिया, सुरेन्द्र वर्णवाल, रविन्द्र सिंह जादोन, अजीत चौधरी, देवेन्द्र सिंह शेखावत, अनीश मीणा, पार्षद सुनिता चौहान, रजनीश चौहान, विक्रम तम्बोली, सीलम बैरवा, हेमन्त सुनारीवाल, हेमलता खत्री, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा गोस्वामी, प्रदीप तुनगरिया, विनोद बागोरिया, दिलावार चौहान, महेश्वर झा, भोपालकांत बैरवा, मुकेश खींची, नितेश आत्रेय सहित अन्य भाजपा कार्यक्रता उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved