Post Views 111
April 1, 2023
18 साल से फरार ठग स्थाई वारन्टी, ई.टी.वी. न्यूज चैनल में नौकरी लगाने वाले ठग को किया गिरफ्तार,
ठग ने वर्ष 2005 में दिया था वारदात का अंजाम, न्यायालय में उपस्थित नही होने पर जारी हुआ था स्थाई वारन्ट
महानिरीक्षक पुलिस राघवेन्द्र सुहासा एवं उप महानिरीक्षक पुलिस रेलवे राज, जयपुर पुलिस मुख्यालय राजस्थान एवम अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय अग्रवाल / राजेश सिंह एवम पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर श्रीमती पूजा अवाना, अति. पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर श्रीमति योगिता मीणा के आदेशानुसार चलाए जा रहे स्थाई वारन्टीओ की धरपकड़ के अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक / वृत्ताधिकारी जीआरपी वृत्त अजमेर नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, मन थानाधिकारी फुलचन्द बालोटिया पु.नि. के नेतृत्व में वर्ष 2005 से फरार ई.टी.वी. न्यूज चैनल में नौकरी दिलाने वाले ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की गई है। मामला एक नजर :- दिनांक 29.1.2005 को परिवादी राजेश कुमार पुत्र रमेश चन्द जाति माली निवासी इन्द्रा कॉलोनी मीरशाह कॉलोनी अजमेर की बिना नमबर एफआईआर पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर से प्राप्त हुई की परिवादी से 7-8 महिने पहले रेलवे स्टेशन आबूरोड से अजमेर की यात्रा के दौरान आरोपी गोपाराम पुत्र ऊकाराम निवासी भगला बेपटा (पचपदरा पुलिस थाना मोहरा जिला जालौर द्वारा परिवादी को ई.टी.वी. न्यूज चैनल में नौकरी लगाने का झांसा देकर परिवादी से 4250/- रुपये दो बार में रेलवे स्टेशन अजमेर पर एक अन्य आरोपी ज्ञानेन्द्र थापा के साथ मिलकर ले लिए जिस पर प्रकरण संख्या 10/2005 धारा 420,471,120 (बी) भादस में पंजिबद्ध किया जाकर बाद अनुसंधान आरोप पत्र सं 13/2005 धारा 419,420,120 (बी) मादस में किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी माननीय न्यायालय से जमानत लेकर अपने मशकन से रूहपोश हो गया। आरोपी जमानत पर आजाद होकर अपने घर से रूहपोश होकर दिल्ली उत्तमनगर में जाकर गोपाराम से केशव कृष्णनाथ साधू बनकर अपना जीवन यापन करने लगा। गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास कर उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर आज दिनांक 01.04.2023 को रेलवे स्टेशन फुलेरा से गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की गई। आरोपी फर्जी दस्तावेज के जरिये नोएडा पुलिस से सुरक्षा प्राप्त करना पूछताछ में पाया गया है। आरोपी द्वारा स्वयं का नाम बदलकर केशव कृष्ण नाथ के नाम से " सदस्य क्षेत्रिय रेल उपयोगकर्ता परमर्शदात्री समिति उतर रेलवे भारत सरकार " का कार्ड बनाकर रेलवे को हानि पहूचा रहा था, आरोपी के पास दलित सेना का भी कार्ड मिला है। आरोपी द्वारा मुख्य सचिव गौतमबुद्ध नगर नोएडा, एंव पुलिस अधिकारी गौतमबुद्ध नगर तथा जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर स्वयं योगी केशव नाथ की प्रोटोकाल व्यवस्था हेतु जारी किया है। इस सम्बंध में नोएडा पुलिस को सूचित कर दिया गया है। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर पर भी प्रकरण संख्या 323/ 2003 धारा 419.420 भादस का पंजिबद्ध होना पाया गया है। आरोपी के विरुद्ध अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved