Post Views 51
March 12, 2023
अजमेर,(का.स.)जैन संत आचार्य १०८ विद्यासागर महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित बायोपिक "मेरे जिनवर मेरे गुरुवर " के महत्व पूर्ण दृश्य व बिन्दोली के प्रोसेशन गीत का फिल्मांकन सोनी जी की नसीया जी व नारेली तीर्थ स्थल पर दिनांक 23मार्च से आरंभ होगा । बालीवुड व स्थानीय कलाकार फिल्मांकन में हिस्सा लेगें । फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुनील आचार्य प्रोडक्शन टीम के साथ कल लोकेशन हंटिग पर आये थे।
बायोपिक मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय जैन की पुत्री सुश्री भूषिता जैन का चयन अहम किरदार के लिए हुआ है। शाकुंतलम स्टूडियोज मुम्बई के सहयोग से निर्मित बायोपिक में गीत-संगीत विवेक का है,जबकि पार्श्व स्वर सुदेश वाडेकर,जावेद अंली,सादाब साबरी व खुशबु जैन ने दिए है। यह जानकारी प्रोडक्शन के कोऑर्डिनेटर मुकेश सबलानिया ने दी ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved