Post Views 11
February 20, 2023
राजस्थान में प्रथम जयगुरुदेव मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन गेगल गांव में हुआ संपन्न
गगवाना: गेगल गांव में जयगुरुदेव के राजस्थान में प्रथम जयगुरुदेव मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को पूजा कर की गई।
विश्व विख्यात परम् संत जयगुरुदेव महाराज गेगल (अजमेर) में सर्वप्रथम महाशिवरात्रि के दूसरे दिन सन 1989 में सुबह 8.30 बजे पधारे थे। तीन से पांच सितंबर 1996 में जन्माष्टमी पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम हुआ, जिसमें देश के लाखों धर्म प्रेमी पहुंचे।
उक्त कार्यक्रम के दौरान गुरु महाराज के लिए कुटिया बनाई गई उसी कुटिया में दादा गुरुदेव का फोटो लगा कर 11 दिन तक गुरुमहाराज ने भजन किया जिसमें प्रेमियों ने भी भाग लिया। 29 सितम्बर 2011राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर गुरु महाराज से राजस्थान संगत प्रेमियों ने विनती की कि गुरु महाराज का चिह्न(मन्दिर) बनाया जावे।23 मार्च 2018 को पूर्व निर्मित कुटिया पर ही मन्दिर निर्माण की नींव रखी गई।आज सुबह पूजा व दोपहर में सत्संग का आयोजन हुआ ।इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्र भर विभिन्न प्रान्तों व जिलों से सैंकड़ों प्रेमियों ने भाग लिया। मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा व उदघाटन सत्संगियों के द्वारा ही किया गया।
इस मौके पर रघुवीर सिंह रावत गेगल,दीपक शर्मा जयपुर,सुशील कुमार लुल्ला ग्वालियर, भंवर सिंह राजावत इंदौर, नीकू शेखावत बोम्बे, रजन दुबे मथुरा आश्रम,जोधराज सीकर, दीक्षित जी जौनपुर, गुजरात,उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश व दिल्ली से सैकड़ों प्रेमी शामिल हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved