Post Views 191
January 27, 2023
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स में लाखों जायरीनों ने अदा की जुम्मे की नमाज़
दरगाह की शाहजानी मस्जिद सहित दीगर मस्जिदों में लाखों जायरीनों ने अदा की नमाज़
अजमेर में महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स में लाखों जायरीनों ने शिरकत कर शुक्रवार को जुमे की नमाज में हिस्सा लिया।
उर्स में देश भर से आए लाखों आशिकाने ख्वाजा ने जुम्मे को शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की इमामत में जुमे की नमाज अदा की।
जुम्मे के अजान दोपहर 12:45 पर हुई 1:10 पर जुमे का खुतबा शुरू हुआ और खुदबे की समाप्ति पर अकीदतमंदों ने 2 रकात नमाज अदा की। नमाजियों से पूरी दरगाह सहित दरगाह बाजार और दिल्ली गेट तक नमाजियों की सफ़े नजर आई। इसके अलावा स्टेशन रोड की मस्जिद कचहरी की मस्जिद ईदगाह मस्जिद सहित दिगर मस्जिदों में नमाजे जुमा अदा की गई। जहां उर्स में शिरकत करने आए जायरीनो ने नमाज अदा कर खुदा की इबादत की।
ख्वाजा गरीब नवाज की 811 वर्ष के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से भी जुमे की नमाज के लिए खास इंतजाम किए गए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को नमाजियों की सफें के बीच जाने से रोका गया। जिसके चलते पुर सुकून ढंग से जुमे की नमाज संपन्न हो गई।
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved