Post Views 11
January 16, 2023
सोमवार ।। अजमेर जिले के डींडवाडा ग्राम के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आप नेता त्रिवेन्द्र पाठक, कैलाश दान बारहठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
विधालय के प्रधानाध्यापक फझल मोहम्मद ने त्रिवेन्द्र पाठक .कैलाशदान बारैठ साहब का माला पहनाकर तथा विजय सिंह गौड ने साफा बंधवाकर स्वागत किया। ऋषिदत्त शर्मा को पी टी आई जी ने माला व साफा पहनाया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान हनुमान भादू तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय डींडवाडा के प्रधानाचार्य शिवजीराम कुम्हार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।त्रिवेन्द्र पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधालय प्रशासन का आभार की आपने हमें बुलाकर जो सम्मान दिया उसके लिए मैं आपका हार्दिक आभारी हूं आज शिक्षा का जो स्तर है राजस्थान में वो किसी से छिपा हुआ नहीं है, जब हम विधालय में पढते थे तब जो शिक्षा का स्तर था वो आपके शिक्षकों से छिपा हुआ नहीं है लेकिन आज सरकारों द्वारा जो शिक्षा का निजीकरण किया गया है एक बिना अनुबन्ध के वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। आज लोग यदि अपने बच्चों को निजि विधालयों में अध्ययन के लिए भेज रहें हैं तो उसका एक मात्र कारण है कि सरकारों ने अपनी शिक्षा व्यवस्था में मांग के अनुसार न तो सुविधाएं दी और ना ही सुधार किया। शिक्षा बजट पर भी यहां की सरकारों ने इतने समय में कोई ठीक प्रकार से बढोतरी की ही नहीं है। लेकिन उसके बाद भी इस विधालय में इतनी बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं इसका पूरा श्रेय आपके शिक्षकों को जाता है। शिक्षक एक युग का निर्माण करते हैं। आचार्य चाणक्य ने कहा था कि "प्रलय और निर्माण शिक्षक की गोद में पलते हैं।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved