Post Views 11
January 11, 2023
सिलोकोसिस जागरूकता शिविर आयोजित
अजमेर11 जनवरी।खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा चिकित्सा विभाग के साथ बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रान्हेडा केकड़ीमें सिलिकोसिस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।सहायक खनि अभियंता श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम की जानकारी दी गई। साथ ही खनन के दौरान सुरक्षा उपकरणों के महत्व एवं उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी गई। शिविर में खनन पट्टों में काम करने वाले श्रमिकों की चिकित्सा विभाग की मोबाईल टीम द्वारा मौके पर स्क्रीनिंग की जाकर जांच कि गई। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश वर्मा, चेस्ट फिजिसियन (राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी) डॉ. शिवरतन पालीवाल (एमओआईसी), रेडियोग्राफर श्री दिनेश वैष्णव, श्री सरफराज अहमद मय टीम तथा खनिज विभाग सावर के खनिकार्यदेशक श्री रघुवीर सिंह एवं श्री सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved