Post Views 11
January 2, 2023
320 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए पुलिस थाना जवाजा द्वारा 25 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट द्वारा जारी पुलिस प्राथमिकता वर्ष 2023 को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना जवाजा व्रत ब्यावर जिला अजमेर में नाकाबंदी के दौरान 1 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा के निर्देशन में ब्यावर पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के सुपरविजन में पुलिस थाना अधिकारी जवाजा मानवेंद्र सिंह और पुलिस टीम के द्वारा जवाजा थाने पर पद स्थापित कॉन्स्टेबल रिचपाल चौधरी द्वारा की गई इत्तला पर कंटेनर नंबर जी जे 01- 3992 को रुकवा कर जब चेकिंग की गई तो कपड़े की कतरनों के नीचे अवैध रूप से छिपाकर ले जाई जा रही पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मेक डॉल्स व्हिस्की और ऑल सीजन व्हिस्की के 320 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए कंटेनर को जप्त किया गया। साथ ही शराब तस्कर बुधाराम को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 25 लाख रूपए है। इस मामले में पुलिस थाना जवाजा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किया गया मुलजिम बुधा राम पुत्र चेनाराम जाति विश्नोई गांव भरकुआ हरियाली थाना तहसील सांचौर जिला जालौर निवासी है।
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट द्वारा जारी पुलिस प्राथमिकता वर्ष 2023 को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना जवाजा व्रत ब्यावर जिला अजमेर में नाकाबंदी के दौरान 1 जनवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा के निर्देशन में ब्यावर पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के सुपरविजन में पुलिस थाना अधिकारी जवाजा मानवेंद्र सिंह और पुलिस टीम के द्वारा जवाजा थाने पर पद स्थापित कॉन्स्टेबल रिचपाल चौधरी द्वारा की गई इत्तला पर कंटेनर नंबर जी जे 01- 3992 को रुकवा कर जब चेकिंग की गई तो कपड़े की कतरनों के नीचे अवैध रूप से छिपाकर ले जाई जा रही पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मेक डॉल्स व्हिस्की और ऑल सीजन व्हिस्की के 320 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए कंटेनर को जप्त किया गया। साथ ही शराब तस्कर बुधाराम को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 25 लाख रूपए है। इस मामले में पुलिस थाना जवाजा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किया गया मुलजिम बुधा राम पुत्र चेनाराम जाति विश्नोई गांव भरकुआ हरियाली थाना तहसील सांचौर जिला जालौर निवासी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved