For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112068153
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौतः पिता ने आत्महत्या मानने से किया इंकार ! |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहा 11वां आरोपी भी गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिले के पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला 22 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। |  Ajmer Breaking News: गुर्जर समाज का ऐतिहासिक व भव्य जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के विख्यात सैंड आर्टिस्ट अजय रावत पुष्कर मेला 2025 में अपनी रेत कला से पर्यटकों को करेंगे आकर्षित, |  Ajmer Breaking News: दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर मेला तैयारियों का लिया जायज़ा |  Ajmer Breaking News: डेयरी को लोन लेकर चुकाना पड़ रहा है कर्जा, उधर सरकार दे रही है तारीख पे तारीख, सरकार की उदासीनता से नहीं हुआ भुगतान,डेयरी को चुकाना पड़ा 5 करोड़ ब्याज |  Ajmer Breaking News: दीपोत्सव के दौरान भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज अजमेर केंद्रीय कारागृह में भी मनाया गया |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत स्टीफन चौराहा स्थित बालाजी मार्केट में निखिल ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार रात 11 बजे बेकरी की छत पर पड़े कबाड़ में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। | 

अजमेर न्यूज़: भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान के अन्तर्गत भिखारियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए शुक्रवार को जिले का पहला जॉब कार्ड जारी किया गया

Post Views 141

December 9, 2022

बिजयनगर नगरपालिका में भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला का चिन्हीकरण किया गया, महिला की पहचान सुगनी देवी बागरिया के रूप में हुई,शुक्रवार को इनके परिवार का योजना में पंजीकरण कराया गया

भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान के अन्तर्गत भिखारियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए शुक्रवार को जिले का पहला जॉब कार्ड जारी किया गया।
           सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि भिक्षावृत्ति मुक्त अजमेर अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। इसमें भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों से समझाईश कर भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  भिखारियों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में कार्य करते हुए बिजयनगर नगरपालिका में इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के माध्यम से रोजगार देने के लिए पहला जॉब कार्ड जारी किया गया।
          उन्होंने बताया कि बिजयनगर नगरपालिका में भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला का चिन्हीकरण किया गया था। महिला की पहचान सुगनी देवी बागरिया के रूप में हुई। प्रशासन द्वारा इनके साथ लगातार भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए संवाद स्थापित किया गया। आय का अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण यह महिला भिक्षावृत्ति करती थी। इन्हें इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी से जोड़ने की कवायद आरंभ की गई। समस्त दस्तावेज पूर्ण कर शुक्रवार को इनके परिवार का योजना में पंजीकरण कराया गया। कार्यालयी औपचारिकताओं के पूर्ण होने पर शुक्रवार को इनका जॉब कार्ड जारी कर दिया गया। रोजगार मिलने के उपरांत इन्होंने भिक्षावृत्ति नहीं करने का संकल्प लिया।
          उन्होंने बताया कि सरकारभिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों को पूरी सुविधा प्रदान की जा रही है। इन्हें इन्द्रा रसोई के माध्यम से भोजन, रेन बसेरे में साफ एवं स्वच्छ आवास, रोजगार तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही है। इसका उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधारना है। इस प्रकार के व्यक्तियों के साथ समझाईश कर जीवन को नई दिशा देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved