Post Views 11
August 16, 2022
मंगलवार को पंचशील स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय पर पूरे प्रदेश भर से आए 197 बिल्डर्स ने धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बिल्डर का आरोप था कि 55 मेगा वाट सोलर रेजिडेंशियल रूफटॉप सब्सिडी स्कीम के तहत बिल्डर्स ने टेंडर भरे हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी जानबूझकर उनमें कोई न कोई कमियां निकाल कर उन्हें महीनों से परेशान कर रहे हैं। 12 मार्च 2022 को टेंडर आ चुके थे लेकिन नाकारा अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी आज तक टेंडर जारी नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि कभी यह डॉक्यूमेंट की कमी कभी वह डॉक्यूमेंट की कमी का हवाला देकर बिल्डर्स को परेशान किया जा रहा है। इसलिए आज प्रदेश भर के सभी 197 बिल्डर्स ने एवीवीएनएल कार्यालय में धरना शुरू कर दिया है जब तक अधिकारी टेंडर जारी नहीं करते थे तब तक धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved