Post Views 11
July 8, 2022
मानसून के आते ही बारिश का दौर शुरू हुआ, अभी कुछ एकाद बारिश ही हुई है जिसके बाद मौसम में आ रहे परिवर्तन, कभी गर्मी कभी बारिश कभी उमस के चलते मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में शुक्रवार को ऐसे ही मरीजों की भारी भीड़ देखी गई जो मौसमी बीमारी के चलते उल्टी, दस्त,जुकाम,बुखार आदि से पीड़ित थे और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के सह आचार्य डॉक्टर संजीव महेश्वरी सहित वरिष्ठ चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टर अपने अपने कक्ष में अस्पताल आए हुए मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां लिख रहे थे। डॉ संजीव माहेश्वरी ने बताया कि इस समय लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए जरा सी लापरवाही मौसमी बीमारियों को जन्म दे सकती है। जिसमें उल्टी, दस्त, जुखाम और बुखार के मामले बढ़ जाते हैं । ऐसे में लोग सावधानी बरतें तो बीमारियों से बचे रहेंगे। विशेषकर उन्होंने फल सब्जी खाने से पूर्व उन्हें अच्छी तरह से धोकर खाने की सलाह दी है, साथ ही गली सड़ी सब्जियों को बिल्कुल भी उपयोग में ना लाने का मशवरा भी दिया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved