Post Views 171
July 8, 2022
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशी राम मीणा का आज 35 वां जन्मदिन है। प्रदेश से मिले निर्देशों के मुताबिक समस्त जिला कार्यकारिणी द्वारा अपने-अपने जिला मुख्यालय पर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए पौधारोपण कर प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गंगा शरण जाटव के नेतृत्व में संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल परिसर और जेएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर में 35 पौधे लगाए गए, जिसमें आम, बरगद, नीम, जामुन कड़े बादाम आदि के पौधे के पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का दायित्व भी लिया गया। जाटव ने बताया कि इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरण को संरक्षण देना जरूरी है, लिहाज़ा आज प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन पर फल वितरण व अन्य सेवा कार्य ना करते हुए प्रकृति की सेवा व मनुष्य मात्र को ऑक्सीजन मिले इस हेतु पौधारोपण का कार्य किया गया है। जिसमें राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी शामिल हुए हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved