Post Views 751
June 28, 2022
अलवर गेट थाना अंतर्गत परिवादी रहमत सिंह रावत पुत्र ज्ञान सिंह रावत निवासी गोवाडी ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रकरण की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जावेद ने बताया कि 26 जून को परिवादी की लड़की बकरियों का झुंड लेकर नारेली की पहाड़ियों पर चराने गई थी। शाम को वह वापस लौट रही थी, नारेली ब्रिज के नीचे जैसे ही बकरियों का रेवड़ पहुंचा तभी एक पिकअप आई और पिकअप सवार उसमें 13 बकरियों को भरकर फरार हो गए। जिस पर अज्ञात पिकअप सवार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved