Post Views 51
June 16, 2022
पहाड़गंज जटिया कॉलोनी में रहने वाले रोहित बाकोलिया और पास में ही रहने वाली सेजल खन्ना के बीच 6 साल पहले हुआ प्रेम अब शादी में तब्दील हो गया है हालांकि प्रेमी युगल ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ गाजियाबाद पहुंचकर आर्य समाज जन सेवा समिति में प्रेम विवाह कर लिया है। जिसका प्रमाण पत्र लेकर प्रेमी युगल अजमेर पहुंचा तो उसे लड़की के परिजनों ने स्वीकार नहीं किया और उन्हें जुदा करने की धमकियां देना शुरू कर दिया। इससे आहत होकर प्रेमी युगल ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने ही परिवार वालों से सुरक्षा की गुहार लगाई।
प्रेम विवाह करने वाले रोहित बाकोलिया और सेजल खन्ना ने बताया कि वह दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है लेकिन लड़की के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं है और वे उन्हें अलग करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और उसके घर वालों को पाबंद किया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved