Post Views 01
December 2, 2025
नेता प्रतिपक्ष नगर निगम द्रोपदी कोली के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मुख्य अभियंता को पानी की समस्या के निवारण के लिए सौंपा ज्ञापन,
उर्स मेले में जायरिनों के लिए पानी की उचित एवं पर्याप्त व्यवस्था की भी रखी मांग
मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियंता कार्यालय पहुंची नेता प्रतिपक्ष नगर निगम एवं दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी द्रोपदी कोली ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्य अभियंता रामचंद्र को ज्ञापन सौंप कर पानी की नियमित और पर्याप्त सप्लाई करने, नालों के बीच से गुजर रही पाइपलाइन का रखरखाव और दुरुस्तीकरण करने सहित आगामी उर्स मेले में शीशा खान, पीर रोड, डिग्गी बाजार,दरगाह सहित अन्य इलाकों में पर्याप्त और नियमित पानी सप्लाई की मांग रखी।द्रौपदी कोली ने बताया कि मुख्य अभियंता रामचंद्र ने उनकी बात को धैर्य से सुना है और आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर जल्द ही अमल करते हुए नियमित पेयजल सप्लाई और उर्स में जायरिनों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर लक्ष्मी धोलखेड़िया,ब्लाक अध्यक्ष, प्रदीप कुमार तुनगरिया, ब्लाक महासचिव,मुकेश सबलानिया सेवा दल,नाना बाबा, गुड्डू भाई मेवाती, अरविन्द धोलखेडिया अध्यक्ष रैगर समाज आदि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved