Post Views 11
June 16, 2022
गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद अजमेर महानगर के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर श्री राम विजय महामंत्र व हनुमान चालीसा का पाठ कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री शशि प्रकाश इंदौरिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से देश में इस्लामिक जिहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजना पूर्ण तरीके से हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। हिंदुओं के त्योहारों और शोभा यात्रा पर एक धर्म विशेष की सोच के चलते कांग्रेस सरकार रोक लगा रही है।
षडयंत्र पूर्वक बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ जिस तरह मुकदमें दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है उससे सरकार की मानसिकता उजागर हो रही है।
अभी हाल ही में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान को लेकर गत 2 शुक्रवार से नमाज के बहाने मस्जिदों से मौलानाओं द्वारा भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हिंदू घरों,दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी नुकसान पहुंचा जा रहा है। पुलिस बल पर भी हमले हो रहे हैं। इस तरह से जिहादियों द्वारा कानून का मजाक बनाया जा रहा है और सरकार इनके साथ खड़ी नजर आ रही है। ऐसे में महामहिम राष्ट्रपति तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई करने के आदेश जारी करें।
अन्यथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved