Post Views 71
June 16, 2022
बीते साल उदयपुर, अलवर और कोटा में हुई सेना भर्ती रैली रद्द करने और गृह मंत्रालय द्वारा सेना में अग्निपथ योजना के तहत अल्पकालिक अनुबंध पर अग्नि वीर सैनिकों की भर्ती के नए फरमान से युवाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। जहां देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए वहीं अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट पर नई सेना भर्ती के विरोध में आरएलपी के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया।
काफी देर तक जिला कलेक्ट्रेट के बाहर हुडदंग और नारेबाजी कर रहे युवाओं को समझाने का पुलिस ने काफी प्रयास किया। बावजूद इसके भीड़ उग्र होती रही, जिसकी वजह से पुलिस को एक्शन लेना पड़ा।
वही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोक झोंक और धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण मय जाब्ता मौजूद रहे। जिन्होंने प्रदर्शनकारी युवाओं को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और पुलिस के साथ अभद्रता व धक्का-मुक्की करने वाले कुछ युवाओं को पुलिस की जीप में बिठाकर थाने ले जाया गया।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी भावना गर्ग को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि रक्षा मंत्री द्वारा जो टूर ऑफ ड्यूटी लागू करने का निर्णय लिया गया है उसे तत्काल रद्द किया जाए। साथ ही सेना भर्ती रैली के आयोजन में 2 वर्ष की आयु की शीथिलता देते हुए पूर्व की भांति रैली भर्ती को जारी रखा जाए। महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि रक्षा मंत्री द्वारा कहा गया कि अग्निपथ योजना से भारतीय सेना में नई ऊर्जा का संचार होगा लेकिन अल्पकालिक इन भर्तियों से युवा का भविष्य अंधकारमयी हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने वायु सेना की अधूरी भर्तियों को भी जल्द से जल्द पूरा किए जाने के साथ नौसेना में भर्तियों के आयोजन को शुरू करने की मांग की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved