Post Views 11
June 16, 2022
नगर निगम के अवैध निर्माण शाखा के प्रभारी अधिकारी व सचिव पुरुषोत्तम पंवार के नेतृत्व में गुरुवार को नगर निगम की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से शहर में दो सीज कार्रवाईयों को अंजाम दिया।
पहली कार्रवाई आगरा गेट के पास में सीतादेवी पत्नी कमलेश प्रजापति के यहां अंजाम दी गई जहां जी प्लस टू का निर्माण कराया जा रहा है पूर्व में इस जगह ईट गिरने से हादसा भी हो चुका है। नगर निगम द्वारा इनको निर्माण बंद करने के नोटिस जारी किए गए लेकिन इन्होंने निर्माण जारी रखा और ना ही निगम से स्वीकृति ली।
जिस पर आज नियमों की अवहेलना करने पर निर्माण कार्य को सीज कर दिया गया।
वहीं दूसरी कार्रवाई नला बाजार में पारस मल धर्मदास के यंहा की गई।
इनके द्वारा जी प्लस वन का निर्माण कराया जा रहा है। बिना स्वीकृति कराए जा रहे निर्माण के विरुद्ध निगम ने पूर्व में इन्हें नोटिस जारी किए और जवाब मांगा। लेकिन निर्माणकर्ताओं ने ना तो नोटिस का जवाब दिया और ना ही स्वीकृति ली।
ऐसे में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 (7) च के अंतर्गत दोनों निर्माणों को सीज किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved