Post Views 11
June 4, 2022
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समिति के युवा प्रमुख विक्रान्त सिंह रावत ने बताया कि सम्राट के जयंती पर मनाए जा रहें पखवाड़े में मगरे क्षेत्र के गांव-गांव में गत 27 मई से जन्मोत्सव समिति द्धारा ग्रामोत्सव के रूप में सम्राट के जीवन चरित्र का यशोगान किया जा रहा हैं। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को सुरड़िया पंचायत के ग्राम देवखेड़ा में स्थित सम्राट की जयंती पर चौहान सेना के प्रदेशाध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह राजियावास के नेतृत्व में चौहान सेना की बैठक आयोजित कर सम्राट की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया।
बैठक सम्बोधित करते हुए सिंह ने कहा कि अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान धर्म ध्वजा के रक्षक थे, उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हम सब उनके वंशज होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता हैं कि उनके बताए आदर्शों का अपने जीवन मे अनुसरण करें। इस अवसर पर चौहान सेना के भानु प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह लूलवा, विजय सिंह मुंडोति, कालू सिंह नंगपुरा, राजू सिंह, हजारी सिंह, बालू सिंह, दल्ला सिंह पटेल, सोहन सिंह, नेनु सिंह, वार्ड पंच हेम सिंह, रमेश सिंह, वार्ड पंच खुम सिंह, डुगल सिंह पटेल, हीरा सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved