Post Views 11
June 4, 2022
शहर में सबसे ज्यादा लापरवाही जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग द्वारा ही बरती जा रही है। जगह-जगह पानी की पाइप लाइन टूटने लीकेज होने की वजह से बेशकीमती जल व्यर्थ बहता रहता है।
दिन के उजाले में रोड लाईटो का रोशन होना आम बात हो गई है। क्षेत्रीय जागरूक नागरिक इन पर नजर रखते हुए दुखी नजर आते है वो अपने सामने होने वाली इन लापरवाही की तस्वीरों को मीडिया के माध्यम से एक्सपोज करते है। लेकिन अफसोस सम्बंधित विभाग वाले फिर भी इन पर गौर नहीं फरमाते है। उन्होंने पूरी तरह से मौन धार रखा है। संबधित विभाग वालों जागो इन लापरवाहियों को नजर अंदाज करने के बजाए इन्हें दूर करने का प्रयास करो तब जाकर ही सरकार का स्लोगन पानी बचाओ, बिजली बचाओ सार्थक हो सकेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved