Post Views 11
June 3, 2022
भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर वक्त बोर्ड की चेयरपर्सन दरअक्शा ने शुक्रवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में वक्फ बोर्ड और खुद की जानिब से मखमली चादर और फूल पेश कर जम्मू-कश्मीर सहित पूरे मुल्क में अमनो अमान और भाईचारे की दुआ की।
दरअक्शा को खादिम सेय्यद अफसान चिश्ती जियारत कराकर चुनरी ओढ़ाई और उनके साथ आए डेलिगेशन की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।
बाद जियारत मीडिया से मुखातिब होते हुए चेयर पर्सन दरअक्शा ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों आपकी संपत्ति है उसे बचाने का काम हमें नहीं कोम को करना है क्योंकि वह हमारे कौन से मुसारित है बाकी वक़्फ़ संपति हमारे पूरे कोम की अमानत है हमें हर एक को जागना चाहिए और वक्फ़ संपति को बचाने की आज जरूरत है क्योंकि हम खुद ही उस पर कब्जा करके बैठे हैं।
वक्फ़ संपति अल्लाह की अमानत है हमारी अमानत नहीं है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved