Post Views 11
June 3, 2022
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बजरंगढ़ के नीचे एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी के सानिध्य में अजमेर के प्रसिद्ध रियल एस्टेट डेवलपर्स रमेश टहलयानी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस मौक़े पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता मयंक त्यागी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश में किए जा रहे संगठन विस्तार पर चर्चा की और राज्य सभा के चुनावों में बाहरी प्रत्याशी और भाजपा व कांग्रेस की हॉर्स ट्रेडिंग पॉलिसी पर बेबाक़ी से अपनी बात रखी।
उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए प्रदेश के जल व बिजली कुप्रबंधन के साथ प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया, उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति आम आदमी पार्टी नहीं करती शिक्षा स्वास्थ्य और आमजन की सुविधाओ के मुद्दो की राजनीति करती है और करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि कोविड स्वास्थ्य सहायक कई दिनों से जयपुर में धरने पर बैठे हैं लेकिन राज्य सरकार उनकी सुनने की बजाय अपने विधायकों की घेराबंदी पर समय और पैसा दोनों लगा रही हैं लेकिन सरकार को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है।
अशोक गहलोत के दिन अब लद गए हैं और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
आम आदमी पार्टी के दरवाजे साफ सुथरी छवि वाले हर उस व्यक्ति के लिए खुले हैं जो काम की राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि अजमेर में अजमेर उत्तर की सीट पर सिंधी विधायक वासुदेव देवनानी ने 20 साल से कब्जा जमा रखा है। ऐसे में भाजपा में और किसी उम्मीदवार को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकता। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी से सिंधी समाज के लोग जुड़ना चाहते हैं तो वे सभी का स्वागत करते हैं। आज टहलयानी के साथ लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है सभी का पार्टी में स्वागत है।
रमेश टहलयानी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को मिसाल बनाते हुए अपने देश व प्रदेश की सेवा का प्रण लिया।
अजमेर संभाग समन्वयक कीर्ति पाठक ने रमेश टहलयानी का अजमेर आप में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की।
आप नेता मीना त्यागी ने आप में उन के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी रमेश टहलयानी का स्वागत किया।
रमेश तहिलयानी के साथ अन्य 100 लोगो ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मोजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved