Post Views 1321
November 21, 2021
दिल्ली, दिनांक 20 नवंबर को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन हॉल में आयोजित इंटक की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सम्मेलन। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह थे और अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जी.संजीव रेड्डी ने की। कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि किसानों के बनाए काले कानूनों को मजदूर-किसान की एकता के संघर्ष के सामने मोदी सरकार को वापस लेने पड़े । मोदी ने अपनी भूल को स्वीकार किया , लेकिन जब तक मजदूरों के नए बनाए लेबर कोड को वापस नहीं लिया जाता तब तक मोदी को कभी मजदूर-किसान माफ नहीं करेंगे। श्रीमाली ने राजस्थान प्रदेश की राजनीतिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि हमनें कोरोना काल में 24 नई यूनियनें बनाकर राष्ट्रीय इंटक से एफिलेटेड करवाई है जो पूरे देश में एक रिकॉर्ड है,राज्य सरकार से कोरोना काल में निर्माण श्रमिकों को ₹5000 प्रति श्रमिक को दिलवा कर राहत प्रदान करवाई,राजस्थान रोड़वेज कर्मचारियों के बकाया के भुगतान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलकर 500 करोड़ का भुगतान करवाया। और 4 बी.एम.एस. यूनियन ने इंटक की सदस्यता ग्रहण की , और अभी हाल ही में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील में पंचायत स्तर पर इंटक की कार्यकारिणी बनाने की शुरुआत की है।यह सब कोरोना काल में रेड्डी साहब द्वारा उदयपुर आकर हमें जो आशीर्वाद दिया उसी का परिणाम है कि राजस्थान में इंटक चारों तरफ बढ़ रही है।
© Copyright Horizonhind 2022. All rights reserved