Post Views 821
November 13, 2021
तालिबान के प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और क्षेत्रीय सरकारी अधिकारियों के अनुसार, कम से कम तीन लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। विस्फोट नंगरहार प्रांत के ट्रेली कस्बे में जुमे की नमाज के दौरान हुआ, जहां इस्लामिक आतंकवादी हिंसा का अभियान चला रहे हैं। नंगरहार प्रांत के सरकारी प्रवक्ता कारी हनीफ ने कहा कि ऐसा लगता है कि मस्जिद के अंदर बम रखा गया था। सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों में इमारत का इंटीरियर मलबे और टूटे शीशे से बिखरा हुआ दिख रहा है। अगर पुष्टि हो जाती है, तो शुक्रवार की नमाज के दौरान कुंदुज और कंधार शहरों में हुए घातक विस्फोटों के बाद, अफगानिस्तान में पांच सप्ताह में यह तीसरी बड़ी शिया मुस्लिम मस्जिद होगी। तथाकथित इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादी नंगरहार प्रांत में तालिबान लड़ाकों के खिलाफ लगभग दैनिक गोलीबारी और बमबारी करते रहे हैं। तीन महीने पहले अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद से, तालिबान प्रतिद्वंद्वी आतंकवादी समूहों के खिलाफ विद्रोह विरोधी अभियान चला रहा है। राजधानी काबुल के एक सैन्य अस्पताल में हाल ही में हुए हमले में तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित कम से कम 19 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved