Post Views 11
August 31, 2021
उदयपुर। समोर बाग में चल रहे खादी मेले में सोमवार शाम को फैशन शो का आयोजन हुआ। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग जयपुर एवं अम्बेडकर विकास समिति चौमू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले के फैशन शो में दीक्षा सुर मिस खादी इण्डिया चुनी गई। जबकि प्रथम रनर अप हनी टेलर व द्वितीय रनर अपनिशा मारू रही।
संयोजक कविता वर्मा ने बताया कि मॉडल्स ने खादी के वस्त्र पहन रैम्प पर कैट वॉक किया। मेला संयोजक रामजीलाल वर्मा ने बताया कि इससे पूर्व सांस्कृतिक और मेहंदी प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष डॉ कपिल पालीवाल, विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब पन्ना के अध्यक्ष राजेश शर्मा तथा रिमझिम शर्मा मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved