Post Views 11
August 31, 2021
उदयपुर। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रेडियोलोजी विभाग में 256 स्लाइस सीटी स्कैन रिवॉल्यूशन फ्रंटियर ड्यूल एनर्जी स्पेक्ट्रल मशीन का अनावरण हुआ। अनावरण मुख्य अतिथि गीतांजलि ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल व वरिष्ठ अतिथि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने किया। इसके साथ ही गीतांजलि प्रदेश का एकमात्र निजी मेडिकल कॉलेज बन गया, जहां यह एडवांस सुविधा उपलब्ध है। मशीन के जरिए कम समय में बेहतर स्कैन के माध्यम से बिना दूरबीन डाले श्वास नलियों की सटीक जांच वर्चुअल ब्रोंकोस्कॉपी से, बिना कैथेटर डाले ह्रदय की धमनियों की जांच सीटी कोरोनरी एंजियो से, पथरी की सटीक रासायनिक संरचना की जांच रिनल स्टोन कंपोजिशन से एवं टिशू कैरक्टराइजेशन जैसी कई नवीनतम डायग्नोस्टिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। इस अवसर पर वाइस चांसलर डॉ एफ.एस मेहता, डीन डॉ. नरेंद्र मोगरा, प्रिंसिपल पेरामेडिकल डॉ. डी.एल. डाड, रजिस्ट्रार भूपेंद्र मंडलिया, सीईओ प्रतीम तम्बोली, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. ए.सी बसेर, डॉ रविंद्र कुंडू, डॉ सीताराम बारठ, डॉ हरिराम जाट, डॉ वीरेंद्र मीणा एवं रेडियोलोजी विभाग के रेसिडेंट्स व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved