Post Views 11
August 30, 2021
उदयपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज स्पोर्ट्स विंग आरईएफ की ओर से माउंट आबू से निकाली गई जागरूकता बाइक रैली उदयपुर पहुंची। समारोह में मुख्य संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी ने कहा कि आपाधापी के युग में और खास तौर पर कोरोना महामारी के दौर में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका बहुत अहम हो गई है। प्रतापनगर बीके ज्ञान योग अनुभूति केंद्र आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न आयोजन करेगा।
रैली का उदयपुर में बीके ज्ञान योग अनुभूति केंद्र प्रतापनगर पर स्वागत किया गया। पहल बोकडिया के स्वागत नृत्य के बाद बाइकर्स दल प्रमुख व खेल सेवा प्रभाग मुख्यालय संयोजक डॉ बीके जगबीर ने कहा कि आजकल खिलाड़ी फिजिकल हेल्थ पर तो ध्यान देते हैं मगर मेंटल हेल्थ पर नहीं। खिलाड़ियों का अच्छा इंसान बनाना भी जरूरी है ताकि वे समाज को बेहतर संदेश दे सकें। रैली को माउंट आबू में पाण्डव वन से उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। यहां खेलगांव में आयोजित समारोह में रैली का स्वागत जिला कलेक्टर द्वारा किया गया। बीके जितेंद्र ने ईश्वर के संदेश को बताया। बीके कीर्ति ने उद्बोधन दिया। बीके विजयलक्ष्मी, बीके पदमा दीदी ने बाइकर्स का स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved