Post Views 11
August 23, 2021
उदयपुर। झल्लारा थाना क्षेत्र में किन्नर के भेष में लोगों से मोबाइल और नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक अपचारी को डिटेन किया है। दरअसल एक किशोरी से मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा तो जानकारी मिली कि ये लोग किन्नर के भेष में लोगों को लूटते थे।
थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि गत दिनों खोलड़ी गांव निवासी लीना शर्मा ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि तीन किन्नरों ने आकर भीख मांगी। जब वह पैसे देने के लिए घर के बाहर आई तो उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। इस पर पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। इसमें तीन किन्नरों का संदिग्ध होना सामने आया। इस आधार पर पुलिस ने बाल अपचारी सहित 3 किन्नरों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी कमल और महेंद्र भांड ने बताया कि वे बहुरुपिये के कपड़े पहनकर ग्रामीणों से मोबाइल, पर्स और बैग लूट कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved