Post Views 11
August 19, 2021
उदयपुर। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रेक्टल प्रोलेप्स का सफल ऑपरेशन किया गया है। यह ऑपरेशन हॉस्पिटल के गेस्ट्रो सर्जरी विभाग की टीम ने नीमच निवासी 80 वर्षीय रोगी का किया गया है।
सर्जन डॉ कमल किशोर बिश्नोई ने बताया कि रेक्टल प्रोलेप्स कब्ज के कारण होती है। इसका इलाज ऑपरेशन से ही संभव है। रोगी की उम्र अधिक होने से स्पाइनल एनेस्थेसिया से ऑपरेशन करने का निर्णय किया गया जिसमें खतरा कम रहता है। ऑपरेशन को बिना शल्य क्रिया के पेरीनियल प्रोक्टोसिग्मोइडेक्टोमी पद्धति से किया गया। इसे डॉ. बिश्नोई, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. धवल व्यास, डॉ. मनीष दोडमानी, एनेस्थेसिया विभाग के डॉ. वी.एस. राठौड़ आदि विशेषज्ञों ने किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved