Post Views 781
April 26, 2021
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे 318 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, कोरोना से जंग में साथ आया अमेरिका
कोरोना की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित है रोज न जाने कितने ही लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। देश में चल रहे ऑक्सीजन संकट को देखते हुए विकसित देशों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में अमेरिका ने 318 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे, जो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।
कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कार्गो पांच टन (5000 किलोग्राम) ऑक्सीजन सांद्रता को लेकर रवाना हो चुका था। यह सोमवार दोपहर वक्त दिल्ली आ गया है। कंसनट्रेटर ऐसा उपकरण है, जो हवा से ऑक्सीजन बनाता है। भारत में आज इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
पिछले 24 घंटों में भारत में तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जो काफी घातक हो सकता है। बढ़ते विनाशकारी सक्रिय मामलों के बीच देश ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहा है। इस खेप के अलावा अन्य देश भी इस तरह की मदद भारत को पहुंचा रहे हैं।
अगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर
एयर इंडिया की अमेरिका से आने वाली दो उड़ानों में अगले दो दिन के दौरान 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लाए जाएंगे। उड्डयन उद्योग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि ये कंसनट्रेटर निजी प्रतिष्ठानों ने अमेरिकी कंपनियों से खरीदे हैं। इसके अलावा भी आगामी कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने निजी प्रतिष्ठानों के लिए 10 हजार ऑक्सीजन कंसनट्रेटर ढोने की योजना बनाई है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने भी ऑक्सीजन कंसनट्रेटरों की ढुलाई किए जाने की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया के मालवाहक विमान अपने बड़े आकार और अंतरराष्ट्रीय संचालन के अनुभव के बूते बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन उपकरणों की ढुलाई में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved