For News (24x7) : 9829070307
 बुधवार, अप्रैल 30, 2025 
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102900315
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह |  Ajmer Breaking News: भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन |  Ajmer Breaking News: कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर  को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।  |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर चढाया 15,551 फिट का साफा |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के सावे को अबूझ सावा माना जाता है लेकिन इस बार शास्त्रों के अनुसार आखा तीज के दिन शादी विवाह के लिये शुभ नही माना जा रहा । |  Ajmer Breaking News: सात माह के बच्चे का अपहरण करने वाले सभी आरोपी को हुए गिरफ्तार,  |  Ajmer Breaking News: बढ़ती गर्मी के साथ अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, |  Ajmer Breaking News: बिना दवा स्वस्थ जीवन संभव, सिलोरा पंचायत समिति एवं रूपनगढ़ ग्राम पंचायत में एकात्म अभियान योग की पहल | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे 318 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, कोरोना से जंग में साथ आया अमेरिका

Post Views 781

April 26, 2021

कोरोना की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित है रोज न जाने कितने ही लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे 318 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, कोरोना से जंग में साथ आया अमेरिका

कोरोना की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित है रोज न जाने कितने ही लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। देश में चल रहे ऑक्सीजन संकट को देखते हुए विकसित देशों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। इसी कड़ी में अमेरिका ने 318 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भारत भेजे, जो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। 


कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कार्गो पांच टन (5000 किलोग्राम) ऑक्सीजन सांद्रता को लेकर रवाना हो चुका था। यह सोमवार दोपहर वक्त दिल्ली आ गया है। कंसनट्रेटर ऐसा उपकरण है, जो हवा से ऑक्सीजन बनाता है। भारत में आज इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।


पिछले 24 घंटों में भारत में तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जो काफी घातक हो सकता है। बढ़ते विनाशकारी सक्रिय मामलों के बीच देश ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना कर रहा है। इस खेप के अलावा अन्य देश भी इस तरह की मदद भारत को पहुंचा रहे हैं।

अगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर
एयर इंडिया की अमेरिका से आने वाली दो उड़ानों में अगले दो दिन के दौरान 600 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लाए जाएंगे। उड्डयन उद्योग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि ये कंसनट्रेटर निजी प्रतिष्ठानों ने अमेरिकी कंपनियों से खरीदे हैं। इसके अलावा भी आगामी कुछ सप्ताह में एयर इंडिया ने निजी प्रतिष्ठानों के लिए 10 हजार ऑक्सीजन कंसनट्रेटर ढोने की योजना बनाई है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने भी ऑक्सीजन कंसनट्रेटरों की ढुलाई किए जाने की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया के मालवाहक विमान अपने बड़े आकार और अंतरराष्ट्रीय संचालन के अनुभव के बूते बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन उपकरणों की ढुलाई में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved