Post Views 831
March 24, 2021
कोरोना महामारी की तेज होती रफ्तार को देख जर्मनी ने लॉकडाउन की समय-सीमा को अप्रैल मध्य तक बढ़ा दिया है। ईस्टर पर होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ईस्टर के सभी कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने मंगलवार को देश के 16 राज्यों के गर्वनर से बात करने के बाद कहा कि 28 मार्च को खत्म हो रही कड़ाई अब 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। मालूम हो कि जर्मनी में ब्रिटेन में मिले स्ट्रेन के मामले अचानक से बढ़ गए हैं।
मार्केल ने कहा कि हम नई महामारी की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में सख्ती जरूरी है ताकि लोगों को बचाया जा सके। मार्केल ने स्पष्ट कहा है कि वे इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगी, दुर्भाग्य है कि हमें इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
जर्मनी की सरकार ने ये भी स्पष्ट कर दिया है जो लोग जर्मनी से दूसरे देश जा रहे हैं उन्हें अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से रखनी होगी। इसी तरह दूसरे देशों से जर्मनी आने वाले लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। इसी तरह सरकार ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की है जिससे महामारी को दोबारा गति देने से रोका जा सके।
चीन की फॉर्मा कंपनी साइनोवैक ने कहा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन तीन से 17 साल के बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। साइनोवैक के मेडिकल डायरेक्टर गेंग झेंग ने सोमवार को कहा कि 550 लोगों पर हुए परीक्षण के प्रारंभिक परिणाम में यह तथ्य सामने आया है। झेंग ने बताया कि बच्चों में परीक्षण के दौरान एक तीन साल और छह साल के बच्चे में तेज बुखार की तकलीफ देखी गई। अन्य बच्चों में बहुत हल्के लक्षण देखे गए।
ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1.2 करोड़ के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 49,293 मामले सामने आए हैं जबकि 1,383 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मरीजों का आंकड़ा 1,20,47,526 हो गई है जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,95,425 हो गया है।
मेक्सिको ने कोरोना का टीका मुहैया कराने के लिए भारत सरकार का आभार जताया है। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रस मैनुएल लोपेज ओबरादोर ने कहा कि वे भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं जिसने कोविशील्ड टीके की 8.70 लाख डोज मुहैया कराया है।
इसी तरह नेशनल ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी ऑफ मेक्सिको में इंडियन लिटरेचर के प्रोफेसर डॉ. वेंडी फिलिप्स ने कहा, नमस्कार, मैं भारत सरकार और मेक्सिको में स्थित भारतीय दूतावास का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने कोरोना का टीका मुहैया कराया है।
इसी तरह मध्य अमेरिका में स्थित बेलिज के पूर्व मेयर ने भी टीके की 25 हजार डोज मुहैया कराने के लिए भारत सरकार का आभार जताया है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved