Post Views 741
March 19, 2021
अमेरिका के शीर्ष रक्षा विशेषज्ञ ने कहा है कि देश के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन का भारत दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में भारत-अमेरिकी रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं जो वैश्विक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं।
बता दें कि अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन अपनी विदेश यात्रा पर 19 से 21 मार्च तक नई दिल्ली आने वाले हैं जहां वे भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलेंगे।
भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) में एयरोस्पेस और वरिष्ठ सलाहकार विक्रम सिंह ने बताया कि यह दौरा दोनों देशों के बीच सुरक्षा साझेदारी के महत्व के संकेत दे रहा है।
ओबामा प्रशासन में पेंटागन और विदेश मंत्रालय में काम कर चुके विक्रम सिंह ने कहा कि अमेरिका निश्चित ही भारत के साथ रिश्ते और अधिक ऊंचाई पर ले जाना चाहता है और ऑस्टिन का दौरान इस कड़ी में अहम भूमिका अदा करेगा। बता दें कि ऑस्टिन अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आ रहे हैं।
शीर्ष अमेरिकी सीनेटर और सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेनेंडेज ने रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन से भारत दौरे पर रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीद और मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा का अनुरोध किया है।
उन्होंने एक पत्र में ऑस्टिन को लिखा कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत-अमेरिकी साझेदारी के अलावा लोकतांत्रिक मूल्य व मानवाधिकारों को बरकरार रखने का अनुरोध भी शामिल है।
रॉबर्ट ने कहा, मैं जानता हूं कि भारत हमारी व्यापार संधि का हिस्सा नहीं है लेकिन यदि भारत एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदता है तो यह अमेरिकी कानून के तहत प्रतिबंध के दायरे में आता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved