Post Views 791
March 19, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा रूस के राष्ट्रपति को हत्यारा कहा तो दोनों देशों के रिश्तों में खासी दरार आ गई। बाइडन ने यह भी कहा कि ब्लादिमीर पुतिन को उनके अनुचित काम करने की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके बाद रूस ने अमेरिका में पदस्थ अपने राजदूत को बातचीत के लिए रूस वापस बुला लिया है। यह कदम उठाने के पीछे रूस ने कोई कारण नहीं बताया है।
बता दें कि बाइडन प्रशासन के सत्ता में आने के बाद से ही रूस के साथ अमेरिकी रिश्तों में तल्खी आ गई थी। ताजा तनाव उस वक्त भड़का जब अमेरिका ने रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी को जहर दिए जाने के बाद से रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए थे।
इसके बाद राष्ट्रपति बाइडन के बयान से रिश्तों में और खराबी आ गई। माना जा रहा है कि इस बयान के बाद रूस ने अमेरिका को कड़ा संदेश देने के लिए अपने राजदूत को वापस बुलाया है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन स्थित रूसी राजदूत अनातोली अंटोनोव को अमेरिका के साथ संबंधों पर सलाह के लिए वापस बुलाया गया है। रूस ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहता है कि अमेरिका के साथ उसके रिश्ते ऐसी जगह न पहुंच जाएं जहां से वापस न आया जा सके।
बुधवार को प्रसारित एक टीवी साक्षात्कार में बाइडन से पूछा गया था कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि पुतिन एक हत्यारे हैं, इस पर उनका जवाब था, हां। रिपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा, पुतिन को कीमत अदा करनी होगी। इस पर व्हाइट हाउस ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि हम उन मामलों पर बोलेंगे जो हमारे लिए चिंता का विषय हैं।
एक खुफिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि रूस और ईरान ने चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की व्यापक कोशिशें की थीं, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी विदेशी दखल से मतों या मतदान प्रक्रिया पर कोई असर पड़ा हो। रूस ने इस रिपोर्ट को निराधार बताते हुए इसे खारिज किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved