Post Views 801
March 5, 2021
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने ने बृहस्पतिवार को कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने के अंत में होने वाली बांग्लादेश की यात्रा बहुत ही यादगार होगी। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के रणनीतिक रिश्तों को सही मायने में 360 डिग्री पार्टनरशिप करार दिया।
जयशंकर पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार सुबह ढाका पहुंचे। पीएम बांग्लादेश की आजादी की 50वीं सालगिरह और दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के समारोह में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बांग्लादेश के विदेशमंत्री एके अब्दुल मोमिन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत की पड़ोसी पहले नीति के केंद्र में है और देश की एक्ट ईस्ट नीति के लिए लगातार प्रासंगिक बना हुआ है।
बातचीत के बाद मोमिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी की यात्रा की तैयारी को लेकर काम कर रहे हैं। हम उम्मीद है कि यह बहुत ही यादगार होगी। कोरोना महामारी के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी। हम सभी को उनका पिछला दौरा याद है जोकि हमारे संबंधों में बहुत ही परिवर्तनकारी साबित हुआ।
पीएम मोदी 26 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। विदेशमंत्री ने कहा कि यह बांग्लादेश के लोगों के लिए बहुत ही खास वर्ष है। इस साल बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं तो दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के भी 50 साल हो रहे हैं।
आप सभी के सभी सपने पूरे हों और वह आश्वासन दे सकते हैं कि भारत हमेशा उनके साथ एक विश्वसनीय दोस्त के रूप में खड़ा रहेगा। हमारे रिश्ते बहुत ही व्यापक है और इसमें आपसी सहजता का स्तर बहुत ही उच्च है। यह सही मायनों में 360 डिग्री पार्टनरशिप है।
उन्होंने कहा कि भारत अपने यहां तैयार कोरोना वैक्सीन को दुनियाभर के कई देशों को दे रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा वैक्सीन बांग्लादेश को दी गई है। इस पड़ोसी मुल्क को 90 लाख वैक्सीन दी गई है। सीमा पर हत्याओं पर उन्होंने कहा कि जिसे आप बार्डर किलिंग्स कह रहे हैं,
वह भारत की सीमा के बहुत अंदर की बात है। इसके पीछे सीमा पर होने वाले अपराध वजह हैं। दोनों देश अपराधमुक्त सीमा चाहते हैं। तीस्ता जल समझौते पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हो रही बातचीत में लगातार प्रगति हो रही है।
विदेशमंत्री ने कहा कि मोमिन के साथ हमने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की। हम सुरक्षा, कारोबार, परिवहन व कनेक्टिविटी, संस्कृति, लोगों से लोगों के संपर्क समेत साझा हितों वाले सभी मुद्दों पर काम कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved