Post Views 751
March 4, 2021
सऊदी अरब ने हज के लिए आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा फरमान सुनाया है। सरकार के अनुसार हज करने के लिए आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना जरूरी होगा अन्यथा हज की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि हज के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मियों को भी सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाना पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ्यकर्मी हज पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
सऊदी अरब प्रशासन की तरफ से यह भी बताया गया है जिन्होंने कोरोना के दोनों डोज ले लिया है उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जाएगा।
भारत ने भी हज के लिए जारी किया गाइडलाइंस
सरकार द्वारा निर्धारित आयु सीमा 18 से 65 वर्ष के बीच है। इससे अधिक उम्र के व्यक्ति नहीं कर पाएंगे हज यात्रा
सऊदी अरब में मक्का और मदीना जाने वाले तीर्थयात्रियों को शारीरिक दूरी मानदंडों का पालन करने के लिए कहा गया है।
साथ ही, कोविड-19 के कारण इस वर्ष अनिवासी भारतीयों के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं।
हज समिति ने कहा कि मौजूदा हालात में जो यात्री हृदय, मधुमेह, श्वसन संबंधी विकार, गर्भधारण एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
सामान्य हज यात्रा की तुलना में हज 2021 पर खर्च अपेक्षाकृत अधिक होने की उम्मीद है। इसलिए, तीर्थयात्री जो इस अतिरिक्त खर्च को वहन करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें ही केवल आवेदन करना चाहिए
जिन व्यक्ति का पासपोर्ट 10 जनवरी 2022 तक मान्य नहीं है उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved