Post Views 741
March 3, 2021
कोरोना वायरस को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अगले तीन महीनों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले एक साल के देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद हैं और अब प्रशासन ने वहां और तीन महीने अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद करने की घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकार को सलाह दी कि विदेशों में कोविड-19 की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के लिए स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है। इसमें कोरोना के नए वेरिएंट भी शामिल हैं। इसलिए परिणामस्वरुप मई से लेकर जून तक अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद रहेंगी।
बता दें कि महामारी की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद कर दी थीं। वहां की सरकार ने विशेष परिस्थितियों को छोड़कर बाकी नागरिकों पर यात्रा का प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके अलावा विदेशों में फंसे हजारों को छोड़कर हर सप्ताह वापस जाने की अनुमति पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संख्या पर भी कैप लगाया गया है।
वहीं देश में आने वाले यात्रियों के आगमन पर होटल क्वारंटीन में 14 दिन के लिए हजारों डॉलर खर्च करने होंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से निपटने के लिए बेहतर कदम उठाए गए, यही वजह है कि वहां 25 मिलियन जनसंख्या पर केवल 29,000 कोरोना के मामले हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved