Post Views 801
March 1, 2021
संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने रविवार को मुलाकात की और बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढाने पर जोर दिया।
इसके साथ ही अमेरिका ने विश्व भर में कोविड-19 के टीके भेजने के लिए भारत की सराहना की। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सुरक्षा परिषद में अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड से मुलाकात हुई और सुरक्षा परिषद पर अमेरिकी राष्ट्रपति की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी पर बल दिया। टीके भेजने में भारत के योगदान की सराहना की गई। हम बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
भारत ने विभिन्न देशों को अब तक 361 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस वैक्सीन की खेप उपलब्ध कराई है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत की तरफ से करीब 67.5 लाख डोज राहत सामग्री के तौर पर भेजी गई हैं, जबकि 294.44 लाख डोज का व्यवसायिक बिक्री के तहत निर्यात किया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले सप्ताह में विभिन्न देशों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन की सप्लाई करना जारी रखा जाएगा, लेकिन इससे अपने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में बाधा नहीं पहुंचने देने को ध्यान में रखा जाएगा।
यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक 75 लाख 40 हजार 602 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया है। इसमें 64 लाख 25 हजार 60 को टीके की पहली और 11 लाख 15 हजार 542 को दूसरी खुराक दी गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved