Post Views 831
January 25, 2021
संयुक्त अरब अमीरात कैबिनेट ने रविवार को इस्राइल के तेल अवीव में दूतावास की स्थापना को मंजूरी दे दी। राज्य मीडिया ने कहा कि इस्राइल ने भी अबू धाबी में अपना दूतावास खोलने की घोषणा की थी।
यूएई और इस्राइल अगस्त 2019 में संबंधों को सामान्य करने के लिए सहमत हुए। वहीं बहरीन, सूडान और मोरक्को सभी खाड़ी देश पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के नेतृत्व में 2020 में किए गए सौदों में इस्राइल के साथ संबंध स्थापित करने के लिए सहमत हुए थे।
इस्राइल की सरकार यरुशलम को अपनी राजधानी मानती है, हालांकि इसे अधिकांश अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। फिलिस्तीनियों ने भविष्य के फिलिस्तीनी राज्य की राजधानी के रूप में पूर्वी यरूशलेम का दावा किया है। अधिकांश देशों में तेल अवीव में उनके दूतावास हैं।
बता दें कि ट्रंप ने रिश्तों को सामान्य करने के लिए अगस्त में यूएई-इस्राइल के बीच ऐतिहासिक समझौता वार्ता कराई थी। ट्रंप ने एलान किया था कि बहरीन भी रिश्तों को सामान्य करने के लिए इस्राइल के साथ एक समझौते तक पहुंच गया है। साथ ही ट्रंप ने कहा था कि यह समारोह क्षेत्र में शांति की दिशा में एक नया युग शुरू करेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved