Post Views 821
December 15, 2020
अफगानिस्तान के कुंदुज में रविवार रात इमाम साहिब जिले में तालिबान के हमले में एक सीमा पुलिस कमांडर सहित कम से कम 10 सुरक्षा बल के सदस्य मारे गए हैं। वहीं छह अन्य घायल हो गए है। यह जानकारी टोलो न्यूज ने प्रांतीय परिषद के सदस्य के हवाले से दी है।
अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार नागरिकों की मौत हो गई। यह घटना पूर्वी नांगरहार प्रांत के खोगयानी जिले की है। जिले के प्रशासनिक प्रमुख ने सोमवार को बताया कि जावा गांव के कोडाखेल इलाके में कल दोपहर एक सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में चालक सहित चार नागरिकों की मौत हो गई। मारे गए सभी नागरिक पुरुष थे।
यह अफगान में बम विस्फोट का पहला मामला नहीं है। एक सप्ताह पहले, दक्षिणी अफगान प्रांत कंधार में पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम विस्फोट में तीन कानून प्रवर्तन अधिकारियों की मौत हो गई थी और सात घायल हो गए थे। दक्षिणी कंधार प्रांत में एक पुलिस चौकी के पास कार बम विस्फोट हुआ था।
इससे पहले सोमवार को अफगान रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि रविवार को कंधार प्रांत के जेरई, अरगंदाब, पंजवाई और शाह वली कोट जिलों में सुरक्षा चौकियों पर हुए हमलों में कम से कम 65 तालिबानी मारे गए हैं। हालांकि, तालिबान ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved