Post Views 741
December 14, 2020
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के समर्थन में शनिवार को राजधानी समेत कई शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान ट्रंप समर्थक और विरोधियों में जमकर झड़प हुई, जिसमें चार लोगों को जहां चाकू से गोद दिया गया, वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिकन की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिसमें जो बाइडन की जीत को पलटने की मांग की गई थी।
न्यूयॉर्क के वेस्ट प्वाइंट में थलसेना-नौसेना के बीच फुटबॉल मैच देखने के लिए जा रहे ट्रंप का मरीन वन हैलीकॉप्टर एक रैली के ऊपर से गुजरा, जिसके देखकर उनके समर्थक उत्साहित हो गए। ट्रंप समर्थक पिछले कई हफ्तों से रैलियां कर रहे हैं। ट्रंप ने रैलियों को लेकर शनिवार को कहा, धोखाधड़ी को रोकने के लिए वाशिंगटन में हजारों लोग एकत्र हो रहे हैं। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मैं उनसे मुलाकात करूंगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, 23 लोगों को हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन रैलियों में ट्रंप के अधिकतर समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था। माना जा रहा है कि बाइडन को राष्ट्रपति के तौर पर औपचारिक रूप से निर्वाचित करने के लिए इलेक्ट्रोरल कॉलेज की बैठक से दो दिन पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए ये रैलियां की जा रही हैं।
ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा। बता दें कि ट्रंप ने हाल में हुए चुनाव में बाइडन से हार स्वीकार नहीं की और चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं, जिन्हें विभिन्न अदालतों ने खारिज कर दिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved