Post Views 11
July 9, 2020
जोधपुर में भदवासिया क्षेत्र के सुनारो की गली में एक साथ 27 लोगों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया । जानकारी अनुसार यह सभी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जुटे थे , जिसके बाद कोरोना जांच करने पर शिरकत करने वाले 27 लोगों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं ।वही दूल्हे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही है।
गुरुवार को सवेरे आई जांच रिपोर्ट में जोधपुर के भदवासिया इलाके में सुनारो की गली में 27 पॉजिटिव आए । जिसके बाद आस पास के अन्य क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार यह सभी लोग क्षेत्र के ही एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जोधपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा के अनुसार इसी क्षेत्र में पूर्व में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी ,जिसके भी इस विवाह समारोह में शामिल होने के समाचार है। जिसके बाद से ही कोरोना के रोगियों की एक साथ इतनी संख्या भदवासिया के सुनारो की गली क्षेत्र से सामने आई है ।गनीमत रही कि पूरे प्रकरण में शादी करने वाले दूल्हे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।
रिपोर्ट के सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्र पर पहुंची और संक्रमित लोगों को लेकर रवाना हुई है वहीं क्षेत्र में भी अब रस्ते ब्लॉक करवाए गए हैं।शहर में लॉकडाउन के बाद बढ़ती लापरवाहियों के चलते अब कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ता जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved