Post Views 11
July 8, 2020
दूदू, (डब्लू गोस्वामी) | आज राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज माली सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड आदित्य नगर पहुंचने पर बिनानी मजदूर कांग्रेस इंटक यूनियन के महामंत्री एवं सिरोही जिला इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष रतन सिंह देवड़ा यूनियन के अध्यक्ष समीरा राम गरासिया कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह चेलाराम रेबारी मोहम्मद फारुख जीवन सिंह रामगोपाल धन्नाराम राजू मेवाड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात फैक्ट्री प्रबंधन से श्रमिकों की मांग पत्र पर आयोजित वार्ता में भाग लिया कंपनी की तरफ से यूनिट हेड बालासुब्रमण्यम एचआर उपाध्यक्ष संजय शर्मा एवं महाप्रबंधक अजय कुमार रंगा के साथ वार्ता कर मांगो पर सहमति पत्र तैयार किया गया जिस पर शीघ्र ही श्रम विभाग में त्रिपक्षीय समझौता संपन्न होगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved