Post Views 11
July 7, 2020
डब्ल्यू गोस्वामी-राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस राजस्थान शाखा:-राजस्थान प्रोदेश काँग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस इंटक के प्रवक्ता & मीडिया प्रोभारी डब्ल्यू गोस्वामी को जिम्मेदारी देते हुए नियुक्ति दी है।डब्ल्यू गोस्वामी ने बताया कि मैं मीडिया और मेरे कामकाज से राजस्थान इंटक श्रमिक को तकलीफ होते हुए नही देंगे इस अबसर पर राजस्थान इंटक सदस्य ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली , विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सी पी जोसी को और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आभार जताया और डब्ल्यू गोस्वामी को बधाई व सुभकामनाएँ दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved