Post Views 11
July 7, 2020
प्रदेश में चल रहे कोरोना संकट के बीच तकनीकी शिक्षा से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर आई है। अब गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूजी और पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त करने के बाद अब तकनीकी शिक्षा की परिक्षाएं निरस्त करने का फैसला लिया है। विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि तकनीकी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में इस वर्ष की परीक्षाएं नहीं करवाई जाए। लिहाजा अब स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाएगा। आपको बता दें कि विभाग की ओर से तकनीकी विश्वविद्यालयों और बीएड-एमएड की परीक्षाओं को लेकर असमंजस बना हुआ था, जिसका समाधान कर दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंकों का निर्घारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
तरकनीकी शिक्षा से जुड़ा आदेश जारी करने के बाद अब बीएड-एमएड की परीक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ है। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि बीएड और एमएड की परीक्षाओं को लेकर एनसीटीई की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। वहां से गाइडलाइन आते ही इस संबंध में भी निर्णय ले लिया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved