Post Views 21
June 3, 2020
उसके बाद केन्द्र मे सरकार बदल गई और अब तक यह रोड वैसा का वैसा ही पडा है। जिससे आये दिन दुर्घटनाए होकर सैकडों माँओ की कोख उजड गई व बहनो मे माथे का सिन्दूर उजड गया। आखिर कार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार से वार्ता कर 722 करोड रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई गई। इसके लिए उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। पंच ने बताया कि जिस तरह से पूर्व मे ब्यावर से माण्डल जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 कुल 87 किलोमीटर को डबल लेन मय पेव्ड शॉल्डर के लिये ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग से बनवाने की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाकर यह सिद्ध कर दिया की भले परिसीमन मे ब्यावर विधानसभा राजसमंद लोकसभा क्षैत्र मे चला गया हो लेकिन किसान पुत्र पायलट साहब के दिल मे आज भी ब्यावर विधानसभा क्षैत्र के खेतीहर किसानो मजदूरो व आम लोगो का दर्द वो कभी अपने दिल से नहीं निकाल सकते और हर वक्त पायलट साहब के जेहन मे ब्यावर का विकास करवाने की लगी रहती है। यही कारण है कि वर्षो बाद 10 ग्राम पंचायते स्वीकृत कर अपनी गाँव विकास की मंशा भी स्पष्ट कर दी है। इतना ही नहीं ब्यावर विधानसभा क्षैत्र के अन्तर्गत जवाजा पंचायत समिति के गाँवो मे जो डामरीकृत सडके लम्बे समय से टूटी पडी है। उनका नवीनीकरण करवाने के आदेश देकर आने वाले बरसात के मौसम मे ग्रामीणो को राहत प्रदान की है। जिसको करवाने के लिये आर.आई.डी.एफ. योजना के अन्तर्गत स्वीकृति जारी कर जगमालपुरा से डंगवाडा 2.00 किलोमीटर, सरमालिया रेल्वे क्रॉसिंग से सरगांव 1.50 किलोमीटर, एन. एच.- 8 से थूनी का थाक 2.10 किलोमीटर, सरमालिया से सरगांव 1.00 किलोमीटर, जस्साखेड़ा से बडा खेडा 7.00 किलोमीटर, बडा खेडा से बामनहेडा 3.00 किलोमीटर जिसमे 233.88 लाख रुपये लगेंगे। जिसके लिये ब्यावर विधानसभा क्षैत्र के प्रत्येक जन के साथ-साथ आम कांग्रेसजन भी उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। और आशा करते है कि जल्द ही आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से राहत मिले सकेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved