Post Views 11
May 31, 2020
यह पद जाहिद हुसैन की सेवानिवृति से रिक्त हुआ है। आयुक्त कौशल किशोर खटूमरा ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। फुलवारी के पदभार ग्रहण करने पर जेईएन कपिल गोरा, रतनसिंह पंवार, राजेंद्र सिसोदिया, राजेंद्र सेन, उमर फारुख सहित अन्य कर्मचारियों व पार्षदों ने उनका स्वागत किया। उधर अब तक परिषद में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी की सेवाएं दे रहे जाहिद हुसैन की सेवानिवृति को लेकर परिषद सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित पार्षदों ने उन्हें विदाई दी। लॉकडाउन की पालना के चलते सभागार में समारोह न रखकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने जाहिद हुसैन के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें सादगीपूर्ण तरीके से विदाई दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved