Post Views 11
September 19, 2019
नाका मदार क्षेत्र वासियों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन जेईएन को दिया ज्ञापन 48 घंटे में भी लोगों को नहीं मिल रहा है पानी
पहले जलदाय विभाग बीसलपुर बांध के खाली होने का गुण गा रहे थे और अजब बीसलपुर बांध पूरी तरीके से भर चुका है और इतना भर गया है कि दो बार उसके गेट खोलने पड़े लेकिन इसके बावजूद जलदाय विभाग अजमेर के लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहा है आए दिन लोग चलते विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं आज फिर नाका मदार के क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग पर प्रदर्शन किया जैन को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताएं लोगों का कहना है कि राज्य मंत्री के कहने के बावजूद भी 48 घंटे में भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी आ रही है इसलिए आज ज्ञापन के माध्यम से एक बार फिर 48 घंटे में पानी वह भी प्रेशर के साथ देने की मांग की गई
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved